आनंद राय की पोस्ट पर भड़की भाजपा नेता रंजना बघेल, घर पहुंचकर धमकाया

आनंद राय की पोस्ट पर भड़की भाजपा नेता रंजना बघेल, घर पहुंचकर धमकाया
इंदौर, 16 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में पेशे से चिकित्सक और व्यापमं घोटाले के व्हिसलब्लोअर डॉ आनंद राय की सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ने सियासी गर्माहट ला दी है। यह पोस्ट भाजपा नेत्री और पूर्व मंत्री रंजना बघेल पर की गई है। पहले तो बघेल ने एक वीडियो जारी कर जूते मारने की धमकी दी और उसके बाद रात को उनके इंदौर स्थित घर पर जा धमकी।

पूर्व मंत्री रंजना बघेल का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले आनंद गलत और भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने आदिवासी समाज को तोड़ने और बर्बाद करने का काम किया है। साथ ही बघेल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि आनंद राय अपने सोशल मीडिया से पूर्व में की गई पोस्ट हटा लें नहीं तो वे जूते मारेंगी और एफआईआर दर्ज कराएंगी।

आनंद राय ने एक पोस्ट की थी जिसमें रंजना बघेल को आदिवासियों के संगठन जयस के प्रमुख और कांग्रेस विधायक डा हीरालाल अलावा को माला पहनाते हुए तस्वीर थी और उन्होंने लिखा था, अगले चुनाव में रंजना बघेल जयस का साथ देंगी, भाजपा मनावर नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे भी होंगे, साथ में कुक्षी विधानसभा सीट पर साझा रणनीति बनी, सोफे पर बैठे हैं भाजपा नेता दिनेश ग्रेवाल (सिंधिया गुट) जिनका पिछली बार धार संसदीय क्षेत्र से टिकट हुआ था और भाजपा के छतर सिंह दरबार के सामने हार गए थे।

आनंद राय की इस पोस्ट के बाद भाजपा नेता बघेल ने उनके इंदौर आवास पर पहुंचकर राय से बात करनी चाही, मगर वह मिले नहीं। उसके बाद एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रंजना बघेल कह रही हैं कि आनंद राय या तो नौकरी करें अथवा नेतागिरी। वे आदिवासियों को तोड़ने का और बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। रंजना यह भी कह रही है कि डॉ राय को उन्होंने छत से भागते देखा है, जबकि पत्नी घर में होने से इंकार कर रही है।

--आईएएनएस

एसएनपी

Share this story

TOP STORIESs