आंध्रप्रदेश में सड़क दुर्घटना, सात की मौत
May 30, 2022, 04:15 IST

अमरावती, 30 मई (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात एक मिनीवैन रेंतचिंतला के पास खड़े ट्रक से जा टकराई।
छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में चार महिलाएं भी शामिल हैं।
घायलों को गुरजाला के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ित सभी रिश्तेदार हैं। जब वे श्रीशैलम मंदिर में दर्शन कर घर लौट रहे थे तब उनके साथ हादसा हुआ।
मिनीवैन में कुल 35 लोग सवार थे, जो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर पलट गई।
जीवित बचे लोगों ने कहा कि तेज गति की वजह से दुर्घटना हुई।
–आईएएनएस
आरएचए/