अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के दो नए कैंपस में 26,000 से ज्यादा छात्रों को मिल सकेगा दाखिला

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार को उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का फोकस उच्च व तकनीकी शिक्षा संस्थानों में अल्ट्रा-मॉडर्न एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्च र तैयार करना, मौजूदा प्रोजेक्ट्स की समीक्षा रहा।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में केजरीवाल सरकार रोहिणी व धीरपुर में अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के 2 नए कैंपस का निर्माण करवा रही है। 2306.58 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इन दोनों कैंपस के तैयार होने के बाद यहां विभिन्न कोर्सेज में 26,000 स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकेंगे। सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही यूनिवर्सिटी के इन दोनों कैम्पसों का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को इस दिशा में तेजी से काम करने के निर्देश दिए।
यह दोनों कैंपस में मल्टी-स्टोरी अकेडमिक ब्लॉक्स, कन्वेंशन ब्लॉक, हेल्थ-सेंटर,ऑडिटोरिअम, एमएलसीपी, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, लाइब्रेरी ब्लॉक, एम्फीथिएटर, गेस्ट हाउस, लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग हॉस्टल सहित दोनों कैंपस में विभिन्न प्रकार के रेजिडेंशियल यूनिट्स का भी निर्माण किया जाएगा।
बैठक में शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिल्ली सरकार आईटीआई संस्थानों के आधुनिकीकरण को लेकर मॉडल आईटीआई के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए ताकि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के बाद इन आईटीआई संस्थानों से दिल्ली के युवाओं को 21वीं सदी में बाजार की मांग के अनुरूप सभी स्किल्स मिल सके।
दिल्ली के वर्तमान 19 आईटीआई संस्थानों में कुल 11,000 सीटें है। हर साल इनके लिए 30,000 से ज्यादा आवेदन आते हैं। ऐसे में सरकार नए आईटीआई बनाने और पुराने आईटीआई संस्थानों के विस्तार करने का योजना बना रही है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देना चाहते है और जब इन बिल्डिंग ब्लाक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां सीट की संख्या बढ़कर 10,000 हो जाएगी।
--आईएएनएस
जीसीबी/एएनएम