अजमेर के पास अरावली एक्सप्रेस ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं
Thu, 16 Mar 2023

जयपुर, 16 मार्च (आईएएनएस)। बांद्रा टर्मिनस से श्रीगंगानगर जाने वाली अरावली एक्सप्रेस का एक जनरल डिब्बा गुरुवार को अजमेर के पास पटरी से उतर गया।
अधिकारियों के मुताबिक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही रेल पुलिस बल प्रभारी लक्ष्मण गौड़ सहित मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ व रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
अजमेर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि खारवा-मांगलियावास स्टेशनों के बीच जनरल कोच के कुछ पहिए पटरी से उतर गए थे।
दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंची और तीन मिनट से भी कम समय में पटरी से उतरे कोच के पहियों की री-रेलिंग का काम पूरा कर लिया गया।
उचित जांच के बाद ट्रेन ने अपनी यात्रा फिर से शुरू की।
--आईएएनएस
एसकेके/एएनएम