Uttarakhand News : औषधीय माफिया पर वार: मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर सख्त एक्शन

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई, ट्रामाडोल की लाखों गोलियां जब्त

📍 देहरादून, 30 जुलाई 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर “नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान” के तहत राज्यभर में औषधि विभाग ने सख़्त कार्रवाई शुरू कर दी है। देहरादून और हरिद्वार में छापेमारी कर मनःप्रभावी और मियाद समाप्त औषधियाँ जब्त की गई हैं। कई फर्मों को सील किया गया है और भारी मात्रा में नशीली दवाइयाँ पकड़ी गई हैं।

🔍 देहरादून में औचक निरीक्षण, अवैध दवाएं जब्त

देहरादून में 5 थोक औषधि विक्रेताओं के यहां औचक छापेमारी की गई। एक फर्म बंद मिली, जिसे मकान मालिक की मौजूदगी में खोला गया। वहां बड़ी मात्रा में Psychotropic दवाइयाँ अवैध रूप से भंडारित पाई गईं। फर्म मालिक मौके पर नहीं था, इसलिए सभी दवाएं सील कर फर्म को बंद कर दिया गया।

स्वास्थ्य सचिव और आयुक्त औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि राज्य को नशामुक्त बनाना प्राथमिकता है और नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

🧴 टर्नर रोड में मियाद खत्म दवाएं नष्ट

टर्नर रोड, देहरादून में एक प्लॉट पर मियाद समाप्त दवाओं के अवैध निस्तारण की सूचना पर छापेमारी की गई। दवाएं मौके पर ही जब्त कर नष्ट कर दी गईं। इस अवैध कार्य से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

💊 गुणवत्ता परीक्षण के लिए 3 दवाओं के सैंपल लिए

मौके से तीन औषधियों के नमूने लिए गए हैं, जिन्हें लैब भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

🚨 हरिद्वार में ट्रामाडोल टैबलेट्स की बड़ी खेप पकड़ी

हरिद्वार में लगभग साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले API को जब्त किया गया है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती की अगुवाई में कार्रवाई हुई। पंजाब में पहले से पकड़ी गई 70,000 ट्रामाडोल टैबलेट्स के सुराग के आधार पर हरिद्वार की Lucent Biotech Pvt. Ltd. कंपनी में संयुक्त छापा मारा गया।

📌 आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी

राज्य के औषधि नियंत्रक के मुताबिक औषधि विक्रेताओं और निर्माताओं को पहले ही मियाद समाप्त दवाओं के उचित निस्तारण के निर्देश दिए जा चुके हैं। औचक निरीक्षण और सतर्कता अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

#UttarakhandNews #NashaMuktAbhiyan #TramadolSeizure #DrugRaid #Dehradun #Haridwar #CMDhami

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *