- फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, खुद को बता रहा था देहरादून ब्यूरो हेड
मुजफ्फरनगर। शनिवार दोपहर एसएसपी संजय कुमार वर्मा के दफ्तर में एक व्यक्ति खुद को नेशनल न्यूज चैनल का उत्तराखंड ब्यूरो हेड बताकर पहुंचा और सिफारिश करने लगा। एसएसपी को उसके हावभाव पर शक हुआ तो पूछताछ में उसकी पोल खुल गई। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बिजनौर निवासी मोहित नामक युवक ने खुद को राष्ट्रीय न्यूज चैनल का उत्तराखंड हेड बताते हुए एसएसपी कार्यालय में पर्ची भिजवाई।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने उसे भीतर बुलाकर बातचीत शुरू की। इस दौरान उसने एक मामले में सिफारिश करनी चाही, लेकिन आईडी कार्ड और चैनल के स्टाफ के बारे में सवालों पर वह उलझ गया।
शक गहराने पर एसएसपी ने एलआईयू टीम को मौके पर बुलाया और देहरादून स्थित चैनल के एक रिपोर्टर से संपर्क किया। तब खुलासा हुआ कि आरोपी झूठ बोलकर प्रभाव जमाने की कोशिश कर रहा था।
सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी मोहित, निवासी मोहल्ला श्यामली थाना नजीबाबाद, जनपद बिजनौर, को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।