नई दिल्ली- रेलवे को वेटिंग की समस्या खत्म करने के लिए आने वाले समय में तीन हजार ट्रेनें और चलाने की आवश्यकता है। सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को ये बातें कहीं।
रेल मंत्री ने कहा कि देश में अभी 22 हजार ट्रेन चल रही हैं, लेकिन तीन हजार और ट्रेन की जरूरत महसूस की गई है। इससे काफी हद तक वेटिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में चार हजार अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाने के साथ ट्रैक की क्षमता बढ़ाई गई है।
उन्होंने कहा कि हमारा फोकस नई रेलगाड़ियों के साथ ट्रैक के विस्तार पर भी है। बीते एक साल में 5300 किलोमीटर ट्रैक बनाया गया है। इसमें अभी 40 हजार किमी का इजाफा किया जाना है, जिस पर कार्य चल रहा है। क्षमता बढ़ाने के साथ सुरक्षा पर भी जोर है। हादसे रोकने के लिए टक्कररोधी उपकरण कवच लगाने का काम शुरू किया गया है। मोदी सरकार देश में रेल सेवा को और सुगम बनाने के लिए काम कर रही है।