Jammu Kashmir Election : जम्मू-कश्मीर में कल होगी पहले चरण की वोटिंग, 24 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे मतदाता

  • पहले चरण की 24 सीटों पर कल मतदान, 35000 से ज्यादा कश्मीरी पंडित डालेंगे वोट

Jammu Kashmir Vidhan sabha Election 2024 Phase 1 voting: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज में 24 सीटों पर बुधवार (18 सितंबर) को वोटिंग होगी। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहला चुनाव होगा।

पिछले एक दशक बाद होने जा रहे चुनाव को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। पहले फेज में जम्मू की 8 और कश्मीर की 16 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कल 219 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी।

चुनाव आयोग के अनुसार, प्रथम चरण में कुल 23,27,580 निर्वाचक मतदान करने के लिए पात्र हैं, जिनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं और 60 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

आयोग के एक अधिकारी ने बताया, पहले चरण में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1.23 लाख युवा, 28,309 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। शहरी क्षेत्रों में 302 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2,974 मतदान केंद्र हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी सहित चार चुनाव कर्मी तैनात रहेंगे

विस्थापितों के लिए 24 स्पेशल बूथ

इस सीटों पर होगी वोटिंग

पंपोर, पुलवामा, त्राल, जैनापोरा, राजपोरा, डीएच पोरा, शोपियां, देवसर, कुलगाम, दूरू, अनंतनाग पश्चिम, कोकरनाग (एसटी), श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा, अनंतनाग, पूर्वी पहलगाम, शांगस-अनंतनाग, किश्तवाड़, इंद्रवाल, भद्रवाह, डोडा, पैडर-नागसेनी, डोडा पश्चिम, बनिहाल और रामबन

इस बार के चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने गठबंधन में लड़ने का ऐलान किया है। वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने अलग-अलग लड़ने का ऐलान किया है।

देखा जाए तो कश्मीर में प्रमुख उम्मीदवारों में CPI (M) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी कुलगाम से पांचवीं बार मैदान में हैं। श्रीगुफवारा-बिजबेहरा और पुलवामा से क्रमश: PDP की इल्तिजा मुफ्ती और वहीद पारा लड़ रही हैं।

अब्दुल रहमान वीरी शांगस-अनंतनाग, पीडीपी के सरताज मदनी देवसर और AICC महासचिव गुलाम अहमद मीर डूरू से कैंडिडेट हैं।

विस्थापितों के लिए 24 स्पेशल बूथ

कश्मीर घाटी से विस्थापित ज्यादातर कश्मीरी पंडित दिल्ली में रहते हैं, लेकिन महज 600 के आसपास ने चुनाव में मतदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। डॉ. कारवानी ने कहा, “कल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।” उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बुजुर्ग, महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा, “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से मतदान करने का विकल्प चुनने वाले प्रवासी कश्मीरी मतदाताओं को 24 मतदान केंद्रों पर यह सुविधा मिलेगी। इनमें जम्मू के 19, उधमपुर का एक और दिल्ली के चार मतदान केंद्र शामिल हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!