जापान के इज़ू द्वीप में आया 5.8 तीव्रता का भूकंप

जापान के इज़ू द्वीप में आया 5.8 तीव्रता का भूकंप

टोक्यो, 19 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा है कि मंगलवार को जापान के इज़ू द्वीप में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप का केंद्र 31.01 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 141.99 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।

इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। अभी तक इससे कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

--आईएएनएस

एसकेपी

Share this story

TOP STORIESs