“थ्येनकोंग कक्षा” का चौथा पाठ शुरू होगा

“थ्येनकोंग कक्षा” का चौथा पाठ शुरू होगा

बीजिंग, 19 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना कार्यालय से मिली खबर के अनुसार “थ्येनकोंग कक्षा” का चौथा पाठ 21 सितंबर को दोपहर शुरू होगा।

शनचो-16 समानव अंतरिक्ष यान में सवार तीन अंतरिक्ष यात्री पूरे चीन के युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान की कक्षा देंगे।

बताया जाता है कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रयोगशाला के रूप में चीनी अंतरिक्ष स्टेशन विज्ञान शिक्षा का अहम कार्य करता है।

शनचो-13 और शनचो-14 समानव अंतरिक्ष यानों में सवार अंतरिक्ष यात्रियों ने क्रमशः तीन बार “थ्येनकोंग कक्षा” दी। इससे व्यापक युवाओं का अंतरिक्ष विज्ञान सीखने का उत्साह बढ़ा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

Share this story

TOP STORIESs