देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में आज आयोजित गरिमामय पासिंग आउट परेड ने देश को 456 नए सैन्य अधिकारी सौंपे। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर हुई इस परेड में भारतीय सेना के लिए 456 और मित्र देशों की सेनाओं के लिए 35 कुल 491 अधिकारी कैडेट्स ने अपने प्रशिक्षण का अंतिम चरण पार किया। इस परेड की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने ली, जो इस ऐतिहासिक आयोजन के रिव्यूइंग ऑफिसर भी थे.
तमाम गणमान्य लोगों, विदेशी मेहमानों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और स्वजनों की मौजूदगी में कैडेटों चेटवुड भवन के सामने ड्रील स्क्वायर पर शानदार परेड शुरू हुई। परेड की शुरुआत सुबह 8:52 बजे मार्कर्स काल के साथ हुई।
“Autumn Term 2024 Passing Out Parade at Indian Military Academy #IMA”
Suprabal Janasewashree General Ashok Raj Sigdel, #COAS, #NepaliArmy today reviewed the Passing Out Parade, #POP at #IMA, #Dehradun for the Autumn Term 2024. A total of 491 #GentlemanCadets, including 35… pic.twitter.com/oXmwNUZNWV
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) December 14, 2024
कंपनी सार्जेंट मेजर विकास, कृष्णा शुक्ला, जसमीत सिंह, जेएम शर्मा, नवांग और सुमित कुमार पाल ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। 8:57 बजे एडवांस कॉल के साथ ही छाती ताने देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ कदम बढ़ाते हुए परेड के लिए पहुंचे।
“Passing Out Parade, #POP at Indian Military Academy, #IMA, #Dehradun”
Suprabal Janasewashree General Ashok Raj Sigdel, #COAS, #NepaliArmy attended the Pipping Ceremony of newly commissioned officers held after the Passing Out Parade, #POP. He also pipped two #GentlemanCadets… pic.twitter.com/ymS7eu118H
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) December 14, 2024
परेड कमांडर के साथ के 491 कैडेटों ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली है। इनमें 456 भारतीय और 35 विदेशी मित्र राष्टों के कैडेट हैं। युवा सैन्य अधिकारी अंतिम पग भरेंगे, तो आसमान से हेलीकाप्टरों के जरिए उन पर पुष्प वर्षा की जाएगी। परेड के बाद आयोजित पीपिंग व शपथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट सेना में लेफ्टिनेंट बन जायेंगे।
Passing Out Parade at #IMA, Dehradun Indian Army commissioned 456 new officers at the IMA #Dehradun, with awards for top cadets. @DefenceMinIndia @adgpi @SpokespersonMoD @IMA_IndianArmy @PRODefDehradun @airnewsalerts pic.twitter.com/OCSAiTn0X1
— Akashvani News Uttarakhand 🇮🇳 (@airnews_ddn) December 14, 2024
शनिवार को सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 66 हजार 119 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया। इनमें मित्र देशों को मिले 2988 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। चप्पे-चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान तैनात रहे। अकादमी परिसर के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस के पास है। परेड के दौरान शनिवार सुबह सात बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक पंडितवाड़ी से लेकर प्रेमनगर तक जीरो जोन है।
नेपाल के सेना प्रमुख ने प्रदान किए पुरस्कार
मुख्य परेड के बाद नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने परेड की कमान संभालने वाली कलर पार्टी और केन ऑर्डलीज को पुरस्कार प्रदान किए. उन्होंने रिव्यूइंग ऑफिसर प्लेट और तलवार भी प्रदान की. इसके साथ ही, जनरल सिग्देल ने नेपाली सेना के दो जेंटलमैन कैडेट्स समेत अन्य नए कमीशंड अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी.