Haridwar Kumbh 2027 की तैयारी तेज़, मुख्य सचिव ने दिए सुरक्षा और विकास कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश – Satya Voice

Haridwar Kumbh 2027 की तैयारी तेज़, मुख्य सचिव ने दिए सुरक्षा और विकास कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश

  • 2027 कुंभ मेला: मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

हरिद्वार, 12 सितंबर 2025। 2027 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले को दिव्य और भव्य स्वरूप देने की तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण एवं विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिन घाटों पर अब तक रेलिंग नहीं लगाई गई है, वहां शीघ्र रेलिंग लगाई जाए। साथ ही सभी स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्यों को दिसंबर 2026 तक हर हाल में पूरा करने के आदेश दिए।

मुख्य सचिव ने जिन स्थलों का निरीक्षण किया

मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण स्थलों और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की—

  • गौरी शंकर द्वीप, नमामि गंगे चंडी घाट, मोक्ष घाट, बैरागी कैंप, दक्ष द्वीप, पंतद्वीप, हरकी पौड़ी से CCR मेला कंट्रोल रूम तक निरीक्षण।
  • नजीबाबाद हाईवे पर गौरी पार्किंग स्थल में मल्टी-मॉडल हब निर्माण कार्य।
  • चंडी देवी मंदिर तक रोपवे परियोजना।
  • नीलधारा क्षेत्र में कल्चरल हब और लेजर शो योजना।
  • बैरागी कैंप क्षेत्र में अखाड़ों और धार्मिक संस्थाओं के कैंपिंग स्थल।
  • नये घाटों का निर्माण व घाटों का विस्तारीकरण।
  • आईरिस सेतु से श्री यंत्र मंदिर होते हुए मातृ सदन तक मार्ग का सुदृढ़ीकरण।
  • नक्षत्र वाटिका क्षेत्र में कैनाल फ्रंट डेवलपमेंट और पार्किंग।
  • शमशान घाट कनखल के सामने नया स्थायी पुल।
  • खड़खड़ी शमशान घाट से चमगाद्ध टापू तक स्थायी सेतु।
  • हरकी पैड़ी क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण।

अधिकारियों को मिले निर्देश

मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि 2027 का कुंभ दिव्य एवं भव्य रूप में आयोजित हो। इसके लिए—

  • सभी विकास एवं निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
  • श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
  • रेलिंग, सड़क चौड़ीकरण और घाटों का विकास तय समय सीमा में पूर्ण हो।

निरीक्षण में मौजूद अधिकारी

निरीक्षण के दौरान मेला अधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, प्रमुख अभियंता सिंचाई सुभाष चंद पांडे, मुख्य अभियंता सिंचाई चंद्र शेखर सिंह, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *