आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले खूब चर्चा में हैं। लेकिन जालसाजी के ज्यादातर मामलों में अभी तक बिहार, झारखंड, बंगाल और दिल्ली-एनसीआर के लोग ही शामिल रहे हैं। लेकिन ताजा मामले में उत्तराखंड का एक जालसाज भी सामने आ गया। दरअसल उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आया है।
जिसमें पहाड़ की एक युवक ने ही पहाड़ी लड़कियों को शादी का ऐसा ऑनलाइन झांसा रिया कि डेटिंग एप और 13 मैरिज साइट पर मित्रता कर युवतियों और महिलाओं से धोखाधड़ी करने के हल्द्वानी निवासी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कई थानों में जालसाजी के आधा दर्जन से अधिक केस हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल से मिली चैट से पता चला है कि वह आठ युवतियों के संपर्क में था। इनसे 20 लाख रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है। 13 नवंबर को शांतिनगर कॉलोनी निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह एक कंपनी में फार्मासिस्ट है। उसने शादी डाट कॉम पर प्रोफाइल डाली थी। इसे देख फ्रेंडस कॉलोनी, दो नहरिया हल्द्वानी निवासी चारू चंद्र जोशी ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा और खुद को दून में स्वास्थ्य विभाग में चीफ मेडिकल ऑफिसर बताते हुए चैट शुरू कर दी।
बाद में चारू ने उसे और उसकी सहेली सरिता को झांसे में लेकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 8.57 लाख रुपये ठग लिए। शुक्रवार को खुलासे में एएसपी अभय सिंह ने बताया, पुलिस व एसओजी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रूप से गरुड़ का रहने वाला है। उस पर धोखाधड़ी के हल्द्वानी में पांच, ऋषिकेश में एक और काशीपुर में एक केस पहले से दर्ज हैं।