केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार को मैक्सिको सिटी में मैक्सिको के वित्त एवं सार्वजनिक ऋण सचिव डॉ. रोजेलियो रामिरेज से मुलाकात की। जिसमें दोनों नेताओं के बीच अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।
Union Minister for Finance and Corporate Affairs Smt. @nsitharaman met H.E. Dr. Rogelio Ramirez de la O @R_Ramirez_O, Secretary of Finance and Public Credit of Mexico, in Mexico City, today.
FM Smt. @nsitharaman congratulated Dr. @R_Ramirez_O for being appointed as Secretary of… pic.twitter.com/X6mgCjWYwI
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) October 19, 2024
सीतारमण ने इस मुलाकात के दौरान कहा कि भारत को मैक्सिको सरकार के साथ अपने अनुभव साझा करने और भारत के डिजिटल परिवर्तन के आधार पर सहयोग की संभावना तलाशने में खुशी होगी।
वित्त मंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में कहा कि निर्मला सीतारमण ने मैक्सिको के अपने समकक्ष से चर्चा के दौरान कहा कि भारत ने एक अरब से अधिक बैंक खातों, मोबाइल फोन और डिजिटल पहचान आधार, एकीकृत भुगतान इंटरफेस यूपीआई, अकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण डीबीटी की नींव का लाभ उठाकर एक नई डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने, कमजोर लोगों के साथ-साथ बड़े समाज को सशक्त बनाने में सफलता प्राप्त की है।
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने डॉ. रोजेलियो रामिरेज को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें वित्त एवं सार्वजनिक ऋण सचिव नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। इसके साथ ही विवेकपूर्ण राजकोषीय नीतियों के बाद पिछले 6 वर्षों में मैक्सिकन अर्थव्यवस्था के मजबूत प्रदर्शन की भी सराहना की।