राघव चड्ढा के आवास पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु होगी मेहंदी रस्म

राघव चड्ढा के आवास पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु होगी मेहंदी रस्म

नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा के पंडारा रोड स्थित एमपी फ्लैट में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ उनकी शादी से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है।

परिणीति रविवार को दिल्ली पहुंचीं और मेहंदी का जश्न आज दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

सूत्रों की मानें तो कपल 23 और 24 सितंबर को होने वाले मुख्य विवाह समारोहों के लिए उदयपुर रवाना होने वाला है। 24 सितंबर को जोड़ी उदयपुर के आलीशान द लीला पैलेस में सात फेरे लेंगी।

परिणीति के मुंबई स्थित घर को भी लाइटिंग से सजाया गया है। शादी की तैयारियां जोरों पर हैं।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

Share this story

TOP STORIESs