गणेश चतुर्थी को लेकर मनीष रायसिंघन ने ईको-फ्रेंडली मूर्तियों और सजावट का किया आग्रह

गणेश चतुर्थी को लेकर मनीष रायसिंघन ने ईको-फ्रेंडली मूर्तियों और सजावट का किया आग्रह

मुंबई, 18 सितंबर (आईएएनएस)। गणेश चतुर्थी से पहले एक्टर मनीष रायसिंघन ने फैंस से ईको-फ्रेंडली (पर्यावरण-अनुकूल) गणपति मूर्तियों और सजावट के साथ उत्सव मनाने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा, ''सितंबर हमारे समाज में गणेश चतुर्थी के शुभ समय को चिह्नित करता है। हर कोई किसी न किसी तरह से घर पर बप्पा की मूर्तियां लाकर उत्सव की तैयारी कर रहा है।''

"इस प्रक्रिया को अंजाम देते समय हम अक्सर यह भूल जाते हैं कि हम वास्तव में प्रत्येक कार्यक्रम को पर्यावरण-अनुकूल तरीके से कैसे मना सकते हैं।"

मनीष ने कहा, "मेरा मानना है कि सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि हर गणपति बप्पा के भक्त को विसर्जन के बाद उनके टुकड़ों को इधर-उधर तैरते और फेंके हुए देखने से दुख होता है। इसका समाधान पर्यावरण-अनुकूल मूर्ति है।"

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि पर्यावरण-अनुकूल सजावट, प्लास्टिक का सीमित उपयोग और पर्यावरण-अनुकूल मूर्तियां, जो मिट्टी और लाल मिट्टी से बनायी जाती हैं, इससे न केवल प्रकृति को मदद मिलती है, बल्कि प्रदूषण भी कम होता है।''

मनीष रायसिंघन 'निमा डेन्जोंगपा', 'ससुराल सिमर का', 'तीन बहुरानियां' जैसे शो में अभिनय के लिए लोकप्रिय हैं।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

Share this story

TOP STORIESs