चीन में राष्ट्रीय एकीकृत बाजार के निर्माण में बड़ी प्रगति

चीन में राष्ट्रीय एकीकृत बाजार के निर्माण में बड़ी प्रगति
बीजिंग, 26 मई (आईएएनएस)। चीनी राजकीय कराधान महा ब्यूरो के संबंधित अधिकारी ने 26 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टैक्स बिग डेटा की ²ष्टि से देखा जाए, तो राष्ट्रीय एकीकृत बाजार के निर्माण में बड़ी प्रगति हुई है।

टैक्स बिग डेटा के विश्लेषण में वर्ष 2017 से अब तक राष्ट्रीय एकीकृत बाजार के निर्माण में तीन विशेषताएं सामने आई हैं। पहली, अंतर-प्रांतीय व्यापार का जुड़ाव मजबूत हुआ। वर्ष 2017 से 2022 तक अंतर-प्रांतीय व्यापार की सालाना वृद्धि दर 12.8 प्रतिशत रही और सभी व्यापार में इसका अनुपात 38.2 प्रतिशत से बढ़कर 39.8 प्रतिशत तक पहुंचा।

दूसरी विशेषता है कि नवाचार और सूचना व्यापार में इजाफा हुआ है। वर्ष 2017 से 2022 तक प्रौद्योगिकी सेवा की अंतर-प्रांतीय बिक्री की सालाना वृद्धि दर 28 फीसदी रही, वहीं सूचना सेवा की अंतर-प्रांतीय बिक्री की सालाना वृद्धि दर 22 प्रतिशत रही।

तीसरी विशेषता यह है कि राष्ट्रीय एकीकृत बाजार के निर्माण का महत्वपूर्ण समर्थन होने के नाते परिवहन और रसद के समर्थन की भूमिका स्पष्ट रूप से बढ़ी। आधुनिक परिवहन और रसद प्रणाली धीरे-धीरे स्थापित हो चुकी है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

Share this story

TOP STORIESs