चीनी प्रतिनिधि ने यूएन मानवाधिकार परिषद में आतंकवाद के खतरों का खुलासा किया

चीनी प्रतिनिधि ने यूएन मानवाधिकार परिषद में आतंकवाद के खतरों का खुलासा किया
बीजिंग, 19 मार्च (आईएएनएस)। चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के रहने वाले वरेसजन मैमेती ने 17 मार्च को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 52वें सम्मेलन में भाषण देते हुए आतंकवाद के खतरों का खुलासा किया।

मैमेती शिनच्यांग के अक्सू क्षेत्र के ओटपेस टाउनशिप के पुलिस स्टेशन में 13 सालों से कार्यरत हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में कई बार आतंकवादी मामलों को संभाला और तमाम बेगुनाहों की हताहती और जान-माल के भारी नुकसान को देखा। आतंकवादी मामला सामाजिक स्थिरता के लिए बड़ा खतरा है और जीवन, अस्तित्व और विकास के अधिकार का गंभीर उल्लंघन है।

मैमेती ने आगे कहा कि आतंकवाद मानव जाति का सार्वजनिक खतरा है, वहीं आतंकवादी हमारे साझा दुश्मन हैं। शिनच्यांग में कानून के अनुसार आतंकवाद का विरोध किया जाता है। यह नागरिकों की जान-माल सुरक्षा, सामाजिक स्थिरता की गारंटी और मानवाधिकार की रक्षा करने का न्यायिक व्यवहार है।

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एसजीके

Share this story

TOP STORIESs