उत्तराखण्ड

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना को मंजूरी

भोपाल, 14 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना को विस्तारित कर ‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना‘ नाम से लागू करने की स्वीकृति दी गई।

मंत्रिपरिषद की बैठक में तय किया गया है कि प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना का क्रियान्वयन म.प्र. ऊर्जा विकास निगम द्वारा केन्द्र शासन की कुसुम ‘बी‘ योजना में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा।

कृषक-कृषकों के समूहों को सोलर कृषि पंप कनेक्शन प्रदान करने के लिए वर्तमान में प्रचलित मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना अंतर्गत सोलर कृषि पंप कनेक्शन भी दिया जा रहा है। मंत्रिपरिषद ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण में कराए जाने वाले कार्यों के लिए लागत राशि 24,293 करोड़ रुपए को प्रशासकीय स्वीकृति दी है।

परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र के छतरपुर, टीकमगढ, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, सागर, दतिया एवं बेतवा बेसिन के विदिशा, शिवपुरी, रायसेन जिले के सूखा प्रभावित 6,57,364 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई एवं लगभग 44 लाख आबादी को पेयजल सुविधा मिलेगी।

–आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button