धराली आपदा के बीच स्वतंत्रता दिवस: राहत-बचाव में जुटी एजेंसियों ने सोमेश्वर देवता मंदिर परिसर में किया ध्वजारोहण – Satya Voice

धराली आपदा के बीच स्वतंत्रता दिवस: राहत-बचाव में जुटी एजेंसियों ने सोमेश्वर देवता मंदिर परिसर में किया ध्वजारोहण

धराली (उत्तरकाशी) | 5 अगस्त 2025 को आई भीषण आपदा के बाद से लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी विभिन्न एजेंसियों ने 15 अगस्त के पावन अवसर पर धराली गांव के सोमेश्वर देवता मंदिर परिसर में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, SDRF एवं असिस्टेंट कमांडर अरुण मोहन जोशी ने राष्ट्रध्वज फहराकर सलामी दी। समारोह में SDRF, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सीमा सड़क संगठन (BRO), स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सहयोगी एजेंसियों के कार्मिक और आपदा प्रभावित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमांडर अरुण मोहन जोशी ने कहा— “विपरीत परिस्थितियों में भी कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र के सम्मान के प्रति समर्पण ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। यह हमारा दायित्व है कि हम न केवल आपदा प्रभावितों को राहत पहुँचाएँ, बल्कि उनके मनोबल को भी सुदृढ़ करें।

बीते दस दिनों से सेना, SDRF, NDRF, ITBP और BRO की टीमें समन्वय के साथ राहत व बचाव में जुटी हैं। BRO मार्ग बहाली के लिए यांत्रिक व इंजीनियरिंग कार्य कर रहा है, जबकि स्थानीय प्रशासन राहत सामग्री और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

ग्रामवासियों ने भी धैर्य, साहस और आपसी सहयोग का परिचय दिया। समारोह के बाद सभी एजेंसियों के कार्मिकों और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय एकता, सेवा और परस्पर सहयोग की भावना को पुनः दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *