विजिलेंस टीम ने निर्माणाधीन भवन में छापा मार पकड़ी बिजली चोरी

विजिलेंस टीम ने निर्माणाधीन भवन में छापा मार पकड़ी बिजली चोरी

रूद्रपुर: बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने सिविल लाईन स्थित एक निर्माणाधीन भवन में छापा मारकर विद्युत चोरी पकड़ी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी अंशुल मदान और अवर अभियंता कुलदीप टीम के साथ चेकिंग पर थे। टीम चैकिंग करते सिविल लाईन में पहुंचे। टीम ने चेकिंग के दौरान नितिन अग्रवाल के निर्माणाधीन भवन में  बिजली चोरी पकड़ी।  टीम ने मौके से बिजली की केवल जब्त कर ली है। विभागीय अधिकारी की ओर से पुलिस ने मकानमालिक के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this story

TOP STORIESs