धर्म संसद: नफरती भाषण मामले में एसआईटी ने की पहली गिरफ्तारी
Jan 13, 2022, 18:56 IST

-यूपी के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी गिरफ्तार
हरिद्वार: खड़खड़ी स्थित स्थित वेद निकेतन में बीते दिनों 17 से 19 दिसंबर तक चली धर्मसंसद का आयोजन के तहत नफरती भाषण के को लेकर एसआईटी ने एक्शन में आ गई हैI इस मामले में गुरुवार को पहली गिरफ्तारी की गई हैI एसआईटी ने यूपी के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को गुरुकुल नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है ।
बीते दिनों धर्म संसद में नफरती भाषण के मामले में धर्मनगरी हरिद्वार में कई साधु संत समेत जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसको लेकर गठित एसआईटी ने कल सुबूत जुटाने के लिए हरिद्वार में गवाहों के बयान भी दर्ज किये थे।