एम्स में फर्जी डाक्टर बन घूम रहा था युवक, स्टाफ ने किया पुलिस के हवाले

A young man was roaming around in AIIMS posing as a fake doctor, the staff handed him over to the police

ऋषिकेश: एम्स कैम्पस में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहे युवक को स्टाफ ने शक होने पर पकड़ लिया। स्टाफ ने युवक से पूछताछ करने के बाद एम्स के अधिकारीयों के सुपुर्द कर दियाI जिसके बाद एम्स के प्रशासनिक अधिकारी ने तहरीर देते हुए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मामले के मुताबिक सुबह लगभग साड़े दस बजे के करीब एक युवक संदिग्ध तौर पर डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहने घूमता नजर आया। एम्स के सेवा वीर टीम में शामिल कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों ने पूछताछ की तो उसने खुद को न्यूरोलॉजी विभाग का डॉक्टर बताया।  पूछताछ के दौरान युवक की बात पर संदेह होने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने एम्स के उच्च अधिकारीयों को मामले से अवगत किया। 

सूचना मिलने पर एम्स के प्रशासनिक अधिकारी और कानूनी अधिकारी मौके पर आए। पूछताछ में युवक ने कबूल करते हुए अपना नाम सचिन कुमार निवासी कृष्णानगर कॉलोनी ऋषिकेश बतायाI प्रशासनिक अधिकारी संदीप कुमार ने आरोपी युवक के फर्जी रूप से डॉक्टर की यूनिफॉर्म पहनकर घूमने की सूचना एम्स चौकी पुलिस को दी। पुलिस सचिन कुमार से पूछ ताछ कर रही हैI

Share this story

TOP STORIESs