तमिलनाडु: जहरीली शराब हादसे के बाद अवैध शराब के खिलाफ की छापेमारी

तमिलनाडु: जहरीली शराब हादसे के बाद अवैध शराब के खिलाफ की छापेमारी
चेन्नई, 22 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु पुलिस और आबकारी विभाग देसी शराब की बिक्री और दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए कई जिलों में छोपमारी कर रही है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

तमिलनाडु की निषेध और आबकारी शाखा उन स्थानों पर पुलिस के सहयोग से छापे मार रही है जहां टीएएसएमएसी की बिक्री कम है।

आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कई जिलों में टीएएसएमएसी आउटलेट्स से शराब की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा कि व्यापार में कमी मुख्य रूप से इन क्षेत्रों में उपलब्ध सस्ती अवैध शराब के कारण हुई है। यह मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में है जहां दिहाड़ी मजदूर और मछुआरे रहते हैं।

तमिलनाडु पुलिस ने कर्नाटक की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी है क्योंकि कई इलाकों में कचरे के डिब्बे और सड़क के किनारे कर्नाटक की शराब की इस्तेमाल की हुई बोतलें मिली हैं।

तमिलनाडु निषेध और आबकारी विंग के सूत्रों के अनुसार, राज्य में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए कई उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं।

विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में अवैध शराब पीने की दो अलग-अलग घटनाओं में 22 लोगों की मौत के बाद यह कार्रवाई की गई है। दोनों जिलों के विभिन्न अस्पतालों में कम से कम 44 लोगों को भर्ती कराया गया था और उनमें से लगभग 15 लोगों ने जहरीली शराब के सेवन के बाद आंशिक ²ष्टिहीनता की शिकायत की थी।

--आईएएनएस

एकेजे

Share this story

TOP STORIESs