सीएम धामी ने दी 136.68 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी, स्वास्थ्य, पर्यटन और बुनियादी ढांचे को मिलेगा बढ़ावा – Satya Voice

सीएम धामी ने दी 136.68 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी, स्वास्थ्य, पर्यटन और बुनियादी ढांचे को मिलेगा बढ़ावा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को प्रदेशभर में विभिन्न विकास योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति दी। कुल ₹136.68 करोड़ की इन योजनाओं से स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।

चम्पावत में उद्यान फार्म और विपणन केंद्र

सीएम धामी ने चम्पावत जिले के विधानसभा क्षेत्र में जिला मुख्यालय के पास मुडियानी में उद्यान फार्म बनाने के लिए ₹37.51 लाख और अमोड़ी में हाऊस ऑफ हिमालयाज विपणन केंद्र स्थापित करने के लिए ₹49.82 लाख स्वीकृत किए।

देहरादून में पेयजल पाइपलाइन बदलेगी

जनपद देहरादून के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के सेवला कलां वार्ड-86 में पुरानी और जर्जर पाइपलाइन को बदलने के लिए ₹60 लाख की राशि स्वीकृत की गई।

बागेश्वर में धार्मिक स्थलों का पर्यटन विकास

कपकोट विधानसभा क्षेत्र (बागेश्वर) के कई धार्मिक स्थलों जैसे अलखनाथ मंदिर किलपारा, शिव मंदिर सुन्दरगुफा कांडा, नंदा देवी मंदिर दोफाड आदि को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और सौंदर्यीकरण के लिए ₹58.64 लाख स्वीकृत किए गए।

टिहरी में यात्री विश्राम गृह

धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र (टिहरी) के द्वारिकापुरी में यात्रियों के लिए यात्री विश्राम गृह बनाने हेतु ₹60 लाख की मंजूरी दी गई।

स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा बड़ा बजट

मुख्यमंत्री ने 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के तहत ग्रामीण पीएचसी और उपकेंद्रों को स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र में परिवर्तित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹35.50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की।

शहरी निकायों के लिए अनुदान

  • वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए समस्त शहरी निकायों को अनाबद्ध/अनिर्दिष्ट अनुदान के अंतर्गत ₹39.41 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई।
  • इसी तरह निर्दिष्ट (आबद्ध) अनुदान के अंतर्गत ₹59.11 करोड़ की प्रथम किस्त जारी की गई।

विकास कार्यों को नई रफ्तार

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना, पर्यटन को बढ़ावा देना और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में संतुलित विकास सुनिश्चित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *