सीएम धामी ने कोटाबाग में विद्यार्थियों एवं जनता के साथ सुनी प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ – Satya Voice

सीएम धामी ने कोटाबाग में विद्यार्थियों एवं जनता के साथ सुनी प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’

नैनीताल, 28 दिसंबर 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नैनीताल जनपद के पीएम  राजकीय इंटर कॉलेज, कोटाबाग में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 129वें एपिसोड को आम जनता एवं विद्यार्थियों के साथ सामूहिक रूप से सुना।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “मन की बात” कार्यक्रम देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है। प्रधानमंत्री द्वारा साझा किए गए विचार हर नागरिक में राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के कोने-कोने से आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होती है और कई उत्कृष्ट कार्यों से पूरा देश प्रेरणा ग्रहण करता है।

सीएम धामी ने आगे कहा कि “मन की बात” से समाज सेवा, नवाचार, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तीकरण तथा युवाओं की सकारात्मक भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाएं और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

इस अवसर पर सांसद नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र अजय भट्ट, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, नैनीताल सरिता आर्या, रामनगर  दीवान सिंह बिष्ट, लालकुआं मोहन सिंह बिष्ट, मेयर हल्द्वानी नगर निगम गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *