प्रयागराज: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड मंडपम में आयोजित भजन संध्या में शिरकत की, जहां उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं से भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंडपम के विशेष आकर्षण के रूप में केदारनाथ द्वार तथा बद्रीनाथ द्वार का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड मंडपम के भीतर चारधाम – यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ जी की दिव्य प्रतिकृतियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मानसखण्ड मंदिर माला के अंतर्गत श्री जागेश्वर धाम, श्री गोल्ज्यू देवता और नीम करौली बाबा की अद्भुत प्रतिकृतियों का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “उत्तराखंड मंडपम में बनाई गई विभिन्न प्रतिकृतियां देवभूमि उत्तराखंड की दिव्यता को दर्शाती हैं। इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और अधिक से अधिक लोग राज्य के धार्मिक स्थानों से अवगत हो सकेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड मंडपम श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जो धार्मिक यात्रा को और अधिक सुलभ और आकर्षक बनाएगा।
इस कार्यक्रम में गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के इस दौरे ने उत्तराखंड के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए एक नई दिशा दी है।