सीएम धामी ने वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश – Satya Voice

सीएम धामी ने वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

देहरादून, 17 नवंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। बैठक में विकास कार्यों की प्रगति, जनशिकायत निस्तारण एवं प्रशासनिक सुधारों की समीक्षा की गई।

 

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के विजन पर जोर देते हुए निम्न प्रमुख निर्देश दिए:

 

“एक जिला, एक मेला” अभियान के तहत चयनित मेलों को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा, उन्हें विशेष संरक्षण, वित्तीय सहायता एवं प्रचार मिलेगा।

 

प्रत्येक ब्लॉक में एक गांव को “आध्यात्मिक गांव” के रूप में विकसित किया जाए, जहां योग, आयुर्वेद एवं ध्यान केंद्र स्थापित हों।

 

सीमांत गांवों को वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत पर्यटन केंद्र बनाया जाए।

 

शीतकालीन चारधाम यात्रा एवं बारहमासी पर्यटन के लिए KMVN-GMVN विशेष डिस्काउंट पैकेज लॉन्च करें।

 

सभी सड़कें शीघ्र गड्ढामुक्त करें, यातायात जाम की समस्या का समयबद्ध समाधान हो।

 

स्वास्थ्य सेवाओं की सतत मॉनिटरिंग, जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण एवं सीएम हेल्पलाइन पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 

पिछले तीन वर्षों में जारी स्थायी निवास प्रमाण-पत्रों की जांच कर अनियमितता करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।

 

मुख्यमंत्री ने सुरक्षा, स्वच्छता, जीआई टैग उत्पादों के निर्यात, स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन तथा सीएसआर फंड के बेहतर उपयोग पर भी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।

 

बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ सहित सभी मंडलायुक्त एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *