उत्तराखंड में स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान: सीएम धामी ने 220 डॉक्टरों को दी नियुक्ति – Satya Voice

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान: सीएम धामी ने 220 डॉक्टरों को दी नियुक्ति

  • मुख्यमंत्री धामी ने 220 नए चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
  • चिकित्सकों से कहा – सेवाभाव, मधुर व्यवहार और समर्पण से करें कार्य

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम में 220 नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस मौके पर सीएम धामी ने चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे सिर्फ डॉक्टर नहीं, बल्कि देवभूमि के आरोग्य प्रहरी हैं। उन्होंने कवि गुमानी पंत की पंक्तियों “प्रथम देह को जतन कर लो, फिर साधना होगी” का उल्लेख करते हुए कहा कि चिकित्सकों का ज्ञान और कौशल ही जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा का सबसे बड़ा साधन है।

स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार

सीएम धामी ने बताया कि अब तक 11 लाख से अधिक मरीजों को 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की कैशलेस इलाज सुविधा दी जा चुकी है। श्रीनगर में कार्डियोलॉजी व न्यूरोलॉजी और हल्द्वानी में कैंसर से संबंधित विशेष चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर से दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, अस्पतालों का आधुनिकीकरण, पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती और टेलीमेडिसिन जैसी सेवाओं से स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आया है। साथ ही, प्रत्येक जनपद में एक-एक मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास जारी है ताकि स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके।

“उत्तराखंड, विकसित भारत का नेतृत्व कर रहा”

सीएम ने कहा कि आज उत्तराखंड हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। विकसित भारत का संकल्प तभी साकार होगा जब उत्तराखंड और यहां का समाज, नागरिक व प्रत्येक क्षेत्र विकसित होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि 220 में से 4 चिकित्सक दिव्यांग कोटे के हैं, जबकि बाकी सभी को दूरस्थ क्षेत्रों में तैनाती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही और चिकित्सकों, नर्सों और सपोर्टिंग स्टाफ की भर्ती होगी। साथ ही, 17 सितंबर (प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस) से 2 अक्टूबर तक राज्य के 220 स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप और गांव-गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे 25 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।

चिकित्सकों को “विश्वास मजबूत करने” की नसीहत

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में सपोर्टिंग स्टाफ की उपलब्धता से अधिक डॉक्टर सेवाएं देने के लिए प्रेरित होंगे।

उन्होंने कहा कि लोग आज भी ईश्वर के बाद सबसे अधिक सम्मान चिकित्सकों को देते हैं, इसलिए उनका दायित्व है कि वे जनता के विश्वास को और मजबूत करें।

कार्यक्रम में शामिल हुए कई गणमान्य

इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, राजकुमार पोरी, सरिता कपूर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य सुनीता टम्टा समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक और अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *