Uttarakhand News : CM धामी ने दी 146.19 करोड़ की सौगात, सड़क, पेयजल, कुंभ-2027 और पेंशन योजनाओं को मिली मंजूरी – Satya Voice

Uttarakhand News : CM धामी ने दी 146.19 करोड़ की सौगात, सड़क, पेयजल, कुंभ-2027 और पेंशन योजनाओं को मिली मंजूरी

  • मुख्यमंत्री धामी ने विकास योजनाओं को दी 146.19 करोड़ की स्वीकृति

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में विभिन्न विकास योजनाओं को गति देने के लिए कुल 146.19 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इनमें सड़क, पेयजल, शिक्षा, ऊर्जा दक्षता, अभियोजन विभाग भवन और कुंभ मेला-2027 से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।

सड़क चौड़ीकरण कार्य

मुख्यमंत्री ने जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर से राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़ होते हुए कालाढूंगी मुख्य मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण हेतु 3.81 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी।

पेयजल व पंपिंग योजना

जनपद बागेश्वर की बोड़ी धुराफाट पंपिंग योजना के अंतर्गत पंपों व मोटरों की रेट्रोफिटिंग तथा ऊर्जा कुशल सेंट्रीफ्यूगल पंप सेटों की आपूर्ति एवं स्थापना के लिए 4.73 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई।

अभियोजन विभाग भवन निर्माण

मुख्यमंत्री ने जनपद हरिद्वार के रोशनाबाद में अभियोजन विभाग के जनदीय निदेशालय हेतु कार्यालय एवं सदर मालखाने के निर्माण के लिए 7.07 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। इसके अंतर्गत 40 प्रतिशत धनराशि प्रथम किस्त के रूप में जारी की जाएगी।

कुंभ मेला-2027 परियोजनाएं

कुंभ मेला-2027 की तैयारियों के लिए लगभग 1 अरब 13 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी मिली है। इस वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रुपये टोकन राशि के रूप में अनुपातिक तौर पर निर्गत किए जाएंगे।

पेयजल एवं सोलर ग्रिड योजनाएं

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की विभिन्न योजनाओं को भी स्वीकृति दी गई है।

  • उत्तराखंड जल संस्थान : 3 योजनाएं (लागत 9.22 करोड़)
  • उत्तराखंड पेयजल निगम : 17 योजनाएं (लागत 8.36 करोड़)
    कुल मिलाकर 17.58 करोड़ रुपये की योजनाओं को नाबार्ड के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की गई है।

लोकतंत्र सेनानी पेंशन स्वीकृत

मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन के अंतर्गत श्रीमती देवकी देवी, पत्नी स्व. श्यामदत्त तिवारी, निवासी किच्छा (उधम सिंह नगर) को पेंशन स्वीकृत की।

  • 14 जून 2017 से 13 अक्टूबर 2022 तक : ₹16,000 प्रतिमाह
  • 14 अक्टूबर 2022 से आगे : ₹20,000 प्रतिमाह (बकाया सहित)

👉 मुख्यमंत्री के इन निर्णयों से राज्य के बुनियादी ढांचे और सामाजिक सरोकारों को नई मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *