जबलपुर से नई दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान के यात्री की हार्ट अटैक से मौत

जबलपुर से नई दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान के यात्री की हार्ट अटैक से मौत

भोपाल, 19 सितंबर (आईएएनएस)। इंडिगो की जबलपुर-नई दिल्ली उड़ान में सोमवार को एक यात्री को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ा और उसकी विमान में ही मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद हुई और उसे वापस जबलपुर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक, मृतक यात्री की पहचान राजेंद्र फ्रेंकलिन के रूप में हुई है।

फ्लाइट के उड़ान भरते ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद फ्लाइट वापस जबलपुर लौट आई।

स्थानीय पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

--आईएएनएस

एसजीके

Share this story

TOP STORIESs