अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण में उप-वर्गीकरण (सब कैटेगराइजेशन) पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ भारत बंद का आह्वान हुआ है. विभिन्न दलित और आदिवासी संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद रखने की घोषणा की है. फिलहाल एक्स (ट्विटर) पर #21_अगस्त_भारत_बंद_रहेगा जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. इस हैशटैग पर करीब 59 हजार ट्वीट किए जा चुके हैं. भारत बंद के इस आह्वान को यूपी में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) का भी समर्थन हासिल हो गया है. बसपा सुप्रीम मायावती के भतीजे, पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद और प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल जैसे नेताओं ने इसके पक्ष में ट्वीट किया है.
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ SC/ST समाज में काफी गुस्सा है।
फैसले के विरोध में हमारे समाज ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है।
हमारा समाज शांतिप्रिय समाज है। हम सबका सहयोग करते हैं। सबके सुख-दुख में हमारा समाज शामिल होता है। लेकिन आज हमारी आजादी पर हमला किया…
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) August 19, 2024
आकाश आनंद ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ SC/ST समाज में काफी गुस्सा है. फैसले के विरोध में हमारे समाज ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है. हमारा समाज शांतिप्रिय समाज है. हम सबका सहयोग करते हैं. सबके सुख-दुख में हमारा समाज शामिल होता है. लेकिन आज हमारी आजादी पर हमला किया जा रहा है. 21 अगस्त को इसका शांतिपूर्ण तरीक़े से करारा जवाब देना है.’