Dehradun : Snowfall के बीच मसूरी वीकेंड Traffic Plan जारी, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये रूट गाइड – Satya Voice

Dehradun : Snowfall के बीच मसूरी वीकेंड Traffic Plan जारी, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये रूट गाइड

देहरादून।वीकेंड पर मसूरी में हो रही बर्फबारी और लगातार तीन दिन की छुट्टियों को देखते हुए पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

इसे देखते हुए देहरादून पुलिस ने 24 से 26 जनवरी तक के लिए मसूरी और देहरादून शहर का विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। पुलिस ने यातायात दबाव के अनुसार प्लान-ए, प्लान-बी और प्लान-सी, साथ ही डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था तय की है।

पुलिस के अनुसार, दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश और सहारनपुर की ओर से आने वाले पर्यटकों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। शहर में दबाव बढ़ने पर वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

मसूरी के लिए रूट प्लान

दिल्ली, हरिद्वार और ऋषिकेश से आने वाले पर्यटकों को कुठाल गेट के रास्ते मसूरी भेजा जाएगा। वहीं वापसी में वाहनों को ओल्ड राजपुर रोड, आईटी पार्क और जोगीवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

मसूरी में पार्किंग व्यवस्था

मसूरी में कुल 3000 से अधिक कारों की पार्किंग क्षमता तय की गई है। पिक्चर पैलेस, लंढौर रोड, कैंपटी टैक्सी स्टैंड, किंग क्रेग, गज्जी बैंड और होटलों की पार्किंग का उपयोग किया जाएगा।

पार्किंग 70% भरने पर प्लान-बी और पूरी भरने पर प्लान-सी लागू होगा, जिसमें पर्यटकों को शटल और लोकल टैक्सी सेवा से गंतव्य तक भेजा जाएगा।

देहरादून शहर में ट्रैफिक व्यवस्था

राजपुर रोड, घंटाघर, दिलाराम चौक और सहस्रधारा क्रासिंग पर दबाव बढ़ने की स्थिति में वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। शहर में रेंजर्स ग्राउंड, परेड ग्राउंड, एमडीडीए और राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स समेत कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

इन स्थानों पर तैनात रहेंगी ट्रैफिक टीमें

मसूरी डायवर्जन, कुठालगेट, आशारोड़ी, सेंट ज्यूड्स चौक, घंटाघर, जोगीवाला, सहस्रधारा क्रासिंग सहित करीब 20 प्रमुख चौराहों और तिराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।

पुलिस की अपील:

पर्यटक घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान जरूर देखें, निर्धारित पार्किंग का ही उपयोग करें और सड़क किनारे वाहन खड़ा न करें, ताकि सभी को सुरक्षित और सुगम यात्रा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *