नैनीताल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन नगरी नैनीताल में सात वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आयोजित भव्य विंटर कार्निवाल में भाग लिया। उन्होंने शीतकालीन पर्यटन को जन आंदोलन बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शीतकालीन यात्रा आह्वान से राज्य में अभूतपूर्व उत्साह है, जिससे ट्रेकिंग गाइड, होम-स्टे और स्थानीय उत्पादों के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिल रहा है तथा पलायन में कमी आई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्निवाल उत्तराखंड की आस्था, संस्कृति और “विकास भी-विरासत भी” की सोच को साकार करता है। इस दौरान 121 करोड़ रुपये से अधिक की 13 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बोट रेस, लाइट एंड साउंड शो, ट्रेकिंग, एस्ट्रो टूरिज्म जैसी गतिविधियों का आयोजन हुआ, जो लोक कलाओं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। धामी ने धार्मिक, वेलनेस, एडवेंचर पर्यटन को प्रोत्साहन, ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन फेस्टिवल’, ‘एक जनपद-दो उत्पाद’ जैसी योजनाओं का जिक्र किया। साथ ही, समान नागरिक संहिता, सख्त भू-कानून, नकल विरोधी नीति से राज्य की पहचान मजबूत हो रही है।
उन्होंने स्वदेशी अपनाने की अपील की, ताकि कारीगर व किसान सशक्त हों। अवसर पर विधायक सरिता आर्या, बंशीधर भगत, आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।