देहरादून। कोहरे के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। डॉ. अनीता चमोला, आरटीओ प्रवर्तन के निर्देशानुसार देहरादून संभाग के अंतर्गत देहरादून, हरिद्वार, टिहरी एवं उत्तरकाशी जनपदों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान में प्रवर्तन दल, टास्क फोर्स तथा इंटरसेप्टर टीमों को तैनात किया गया था। विशेष रूप से ओवर स्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाने, वाहनों में रिफ्लेक्टर्स की अनुपस्थिति तथा रात्रि में सड़क किनारे बिना सुरक्षा उपायों के वाहन खड़े करने जैसे उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान कुल 541 वाहनों के चालान काटे गए तथा 79 वाहनों को मौके पर बंद किया गया।
विस्तृत कार्रवाई इस प्रकार रही:
ओवर स्पीडिंग के लिए 181 वाहनों के चालान।
गलत दिशा में वाहन चलाने पर 55 वाहनों के चालान।
रिफ्लेक्टर्स नहीं होने पर 71 वाहनों के चालान।
बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के लिए 251 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई।
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टीमों ने चेकिंग के दौरान मौके पर ही 81 ट्रक, डंपर एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहनों पर रिफ्लेक्टर्स भी लगवाए।
परिवहन विभाग द्वारा इस प्रकार के अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं ताकि कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो।