MDDA की ज़ीरो टॉलरेन्स कार्रवाई: देहरादून, सहसपुर, सेलाकुई व होरोवाला रोड पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

देहरादून।मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण के खिलाफ अपनी ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत बड़ी कार्रवाई की है। विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई और होरोवाला रोड सहित कई क्षेत्रों में सीलिंग और ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।

कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण

MDDA टीम ने निम्न स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया—

  • देहरादून–होरोवाला रोड: लगभग 40–45 बीघा में चल रही अवैध प्लॉटिंग को तोड़ा गया।
  • खैरी गाँव, सेलाकुई (मुर्गी निगम रोड): करीब 5 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त।
  • ग्राम शंकरपुर, सहसपुर (नवोदय विद्यालय निकट, कैंचीवाला रोड): लगभग 22 बीघा अवैध प्लॉटिंग हटाई गई।

MDDA का यह अभियान पिछले कुछ महीनों से लगातार जारी है और अब तक कई अनियमित कॉलोनाइज़र्स व अवैध निर्माणकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।

योजनाबद्ध विकास MDDA की प्राथमिकता: उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी


MDDA के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी ने कहा—

“एमडीडीए का उद्देश्य सुव्यवस्थित, सुरक्षित और योजनाबद्ध शहरी विकास लागू करना है। इसी भावना के तहत अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई की जा रही है। बीते महीनों में हमने बड़े पैमाने पर ऐसी गतिविधियों को चिन्हित कर सख्ती से रोका है। किसी भी प्रकार की अनियमितता को अनदेखा नहीं किया जाएगा।”

MDDA की चेतावनी

प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भूमि या प्लॉट खरीदने से पहले MDDA से स्वीकृति/अनापत्ति प्रमाणपत्र की जांच अवश्य करें, जिससे भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *