रुड़की में मुख्यमंत्री धामी ने जीवनदीप आश्रम के धार्मिक महोत्सव में किया प्रतिभाग, कई परियोजनाओं का लोकार्पण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित भव्य पांच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी सभागार, श्री सिद्धबली हनुमान द्वार तथा शहीद चौक का लोकार्पण एवं उद्घाटन किया। साथ ही मुख्य मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहे का नाम अब “शहीद चौक” रखे जाने की घोषणा की।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संत समाज जीवंत तीर्थ के समान है जो समाज को सत्पथ पर ले जाने का कार्य करता है। उन्होंने पद्मभूषण ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की और जगद्गुरु स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी सहित सभी संतजनों को साष्टांग प्रणाम किया।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण हो रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर, केदारनाथ-बद्रीनाथ पुनर्निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और महाकाल लोक जैसे कार्य इसी दिशा में ऐतिहासिक कदम हैं। उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के संकल्प के साथ राज्य सरकार यमुनोत्री, शारदा कॉरिडोर, हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।

 

सामाजिक संरचना की रक्षा पर जोर देते हुए धामी ने बताया कि राज्य में धर्मांतरण विरोधी कानून, सख्त दंगा रोधी कानून, लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई (9 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि मुक्त), समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करना, 250 से अधिक अवैध मदरसों को सील करना तथा मदरसा बोर्ड समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई 2026 से गैर-मानक मदरसे स्वतः बंद हो जाएंगे।

 

महोत्सव में शतचंडी महायज्ञ, भक्तमाल कथा, 1100 बालिकाओं का पूजन, पाठ्य सामग्री वितरण तथा 6 कन्याओं का सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्यमंत्री एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी ने 11 कन्याओं का पूजन किया तथा नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

 

इस अवसर पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी, महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी सहित अनेक संत-महात्मा, जनप्रतिनिधि एवं हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि संतों के आशीर्वाद और जनसहयोग से उत्तराखंड शीघ्र ही देश का श्रेष्ठ राज्य बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *