नई दिल्ली के उत्तराखण्ड निवास में राज्य की रजत जयंती पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रवासी उत्तराखण्डी अधिवक्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने, समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण एवं दंगा विरोधी कानूनों की जानकारी साझा की।
‘ऑपरेशन कालनेमी’ से 10,000 एकड़ सरकारी भूमि मुक्त, 300 अवैध मदरसे और 1,000 संरचनाएं हटाई गईं। 26,500 युवाओं को नौकरियां मिलीं, 100 नकल माफिया जेल भेजे।
आर्थिक उपलब्धियां: जी20 सफलता, 3.56 लाख करोड़ के एमओयू, 1 लाख करोड़ परियोजनाएं धरातल पर। नीति आयोग में टॉप परफॉर्मर। पर्यटन में 51 लाख चारधाम यात्री, शीतकालीन यात्रा शुरू। खेलों में 103 पदक।
सीएम ने अगले 25 वर्षों के लिए अधिवक्ताओं से सुझाव मांगे, उत्तराखण्ड को मॉडल राज्य बनाने का संकल्प जताया। प्रो. गोविन्द सिंह, दीप्ति रावत सहित कई गणमान्य उपस्थित।