- भूटान में आई बाढ़ में भारतीय सेना ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला
- दो हेलीकॉप्टरों से एयरलिफ्ट कर दिलाई मेडिकल मदद, भूटान सरकार ने जताया आभार
भूटान के आमोचू नदी क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ से कई परिवार और कामगार फंस गए थे। रविवार को भूटान प्रशासन और भारतीय सेना के संयुक्त अभियान से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बाढ़ के कारण भूटान के अस्थायी श्रमिक शिविरों में कई लोग फंस गए थे। खराब मौसम के चलते Drukair (भूटान की राष्ट्रीय एयरलाइन) का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिसके बाद भूटान ने भारत से तत्काल मदद मांगी।
भारत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना के दो हेलीकॉप्टरों को राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात किया। सेना के जवानों ने फंसे हुए लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और उन्हें तत्काल चिकित्सीय सहायता भी मुहैया कराई।
भूटान की रॉयल सरकार ने भारतीय सेना की समय पर और जीवनरक्षक सहायता के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। साथ ही रॉयल भूटान आर्मी और Drukair टीमों के साहसिक प्रयासों की भी सराहना की गई।
यह घटना एक बार फिर भारत और भूटान के बीच मजबूत दोस्ती और सहयोग की मिसाल पेश करती है।