- Nepal Political Crisis: गृहमंत्री रमेश लेखक ने दिया इस्तीफा, हिंसक प्रदर्शनों में 19 की मौत, कई शहरों में कर्फ्यू
काठमांडू, 9 सितंबर 2025 – नेपाल में बीते दो दशकों का सबसे बड़ा राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। गृहमंत्री रमेश लेखक ने सोमवार शाम प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपना इस्तीफा सौंप दिया। यह कदम देशभर में चल रहे भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हिंसक विरोध के बीच आया है, जिसमें अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, रमेश लेखक ने आपातकालीन कैबिनेट बैठक के दौरान इस्तीफा सौंपते हुए कहा कि वह “नैतिक आधार” पर पद छोड़ रहे हैं।
काठमांडू में सबसे ज्यादा मौतें
- केवल काठमांडू में ही 17 लोगों की मौत हुई है।
- Sunsari जिले के इतहरी शहर में दो और प्रदर्शनकारियों की मौत की पुष्टि हुई है।
कई जिलों में कर्फ्यू लागू
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कई हिस्सों में कर्फ्यू लागू कर दिया है।
- रुपन्देही जिले के बुटवल और भैरहवा में शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू लागू।
- इतहरी (सुनसरी जिला) में मुख्य चौक पर अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया गया।
- प्रशासन ने रैलियों, धरनों और सार्वजनिक जमावड़े पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है।
रुपन्देही के CDO टोकराज पांडे ने बताया कि बुटवल और भैरहवा में कर्फ्यू के लिए खास इलाकों की सीमाएं तय की गई हैं। वहीं, सुनसरी के CDO धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि इतहरी में हालात सामान्य होने तक कर्फ्यू जारी रहेगा।
राजनीतिक संकट गहराया
गृहमंत्री का इस्तीफा नेपाल सरकार और प्रधानमंत्री ओली के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। देश में बढ़ते जन आक्रोश और हिंसा को देखते हुए राजनीतिक संकट और गहरा सकता है।