भराड़ीसैंण – CM धामी ने महिलाओं के स्वावलंबन और सफाई कर्मियों की मेहनत को दी सराहना – Satya Voice

भराड़ीसैंण – CM धामी ने महिलाओं के स्वावलंबन और सफाई कर्मियों की मेहनत को दी सराहना

भराड़ीसैंण (गैरसैंण): विधानसभा सत्र के दौरान प्रातः भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया।

इस मौके पर उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का फीडबैक भी लिया।

सीएम धामी ने देवभूमि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से अपील की कि—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुसार अपनी यात्रा व्यय का कम से कम 5% हिस्सा स्थानीय उत्पादों की खरीद में खर्च करें, ताकि ग्रामीण आजीविका को मजबूती मिल सके।

इसी क्रम में विधानसभा परिसर में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों से भी मुलाकात की गई। उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के बाद कर्मचारियों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

सीएम धामी ने कहा कि—“ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने में लगी बहनों का समर्पण और स्वच्छ व स्वस्थ समाज के लिए निरंतर कार्यरत सफाई कर्मियों की लगन, विकसित उत्तराखंड की दिशा में सामूहिक प्रयास का अनुपम उदाहरण है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *