उत्तराखंड में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर और एआई मिशन की शुरुआत – Satya Voice

उत्तराखंड में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर और एआई मिशन की शुरुआत

  1. उत्तराखंड में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर, एआई मिशन और ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर की स्थापना — सीएम धामी ने की बड़ी घोषणाएं

देहरादून, 12 अगस्त 2025 — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड को तकनीकी रूप से दक्ष राज्य बनाने के लिए कई अहम घोषणाएं कीं।

मुख्य घोषणाएं

  1. नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर — डिजास्टर रिकवरी के लिए अलग मैकेनिज्म के साथ स्थापित होगा।
  2. एआई मिशन — जल्द ही “एक्सीलेंस सेंटर” के रूप में विकसित किया जाएगा।
  3. नेक्स्ट-जनरेशन रिमोट सेंसिंग एवं ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर — गुड गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए।
  4. विशिष्ट आईटी कैडर — राज्य में एक अलग आईटी कैडर बनाने का प्रयास।

शुभारंभ की गई 5 महत्वपूर्ण पहलें

  • डिजिटल उत्तराखंड एप — घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ।
  • S3Waas प्लेटफॉर्म आधारित 66 सरकारी वेबसाइटें — सुरक्षित, स्केलेबल और पारदर्शी जानकारी।
  • जीआईएस आधारित वेब एप — नगरीय क्षेत्र में कूड़ा उठाने वाले वाहनों की रियल-टाइम ट्रैकिंग।
  • 1905 सीएम हेल्पलाइन में एआई इंटीग्रेशन — शिकायतों का ऑटो-केटेगराइजेशन और त्वरित समाधान।
  • अतिक्रमण मॉनिटरिंग वेब एप — नागरिक तस्वीर/वीडियो अपलोड कर सीधे शिकायत दर्ज कर सकेंगे।

‘हिल से हाइटेक’ का मंत्र

सीएम धामी ने कहा,

“उत्तराखंड सुंदर पहाड़ी राज्य होने के साथ ही तकनीकी रूप से दक्ष राज्य बने, इसके लिए सरकार ‘हिल से हाइटेक’ के मंत्र पर कार्य कर रही है।”


उन्होंने बताया
कि डिजिटल इंडिया के विजन को आगे बढ़ाते हुए राज्य में ऑनलाइन शिक्षा, ई-स्वास्थ्य सेवा, भूलेख डिजिटलीकरण, स्मार्ट क्लासरूम, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म, टेलीमेडिसिन और ई-संजीवनी जैसी सेवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।

डिजिटल कनेक्टिविटी में तेजी

  • “अपणी सरकार” पोर्टल से 886 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध।
  • 95% गांवों में दूरसंचार कनेक्टिविटी।
  • ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल और सीएम डैशबोर्ड से सरकारी सेवाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग।

कार्यक्रम में विधायक खजानदास, प्रमुख सचिव एल. फैनई, सचिव नितेश झा, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *