कावड़ मेला सरकार के लिए था बड़ी चुनौती, लेकिन मुख्यमंत्री की इच्छा शक्ति और हरिद्वार एसएसपी की मेहनत ने कावड़ मेला कराया सकुशल संपन्न – हनी पाठक

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने आज प्रदेश कार्यलय मे मिडिया को जानकारी देते हुए कहा की माननीय मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे हरिद्वार तीर्थ नगरी मे कावड़ जैसा महापर्व संपन्न हुआ,धामी की इच्छाशक्ति देखकर कहावत याद आ गई अगर छूने का उत्साह हो तो बहुत ऊंचा यह आकाश नहीं.

 

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल की रात दिन की कड़ी मेहनत,लगन और इच्छाशक्ति के कारण हि ये असम्भव लक्ष्य बड़ी हि सहजता से प्राप्त कर लिए गया,उसके लिए एसएसपी हरिद्वार की जितनी भी प्रशंसा करी जाए वो भी कम है

 

हरिद्वार एसएसपी के कुशल नेतृत्व मे एसपी देहात शेखर शुयाल,एसपी सिटी गैरोला, एसपी ट्रैफिक आईपीएस जितेंद्र मेहर व सभी CO / इंस्पेक्टर व तमाम पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण ने पुरी ईमानदारी व निष्ठा से इस महापर्व के रातदिन एक कर दिया व 18 – 19 घंटे तक कार्य करके एक उदाहरण पेश किया,कावड़ के इस महपर्व मे 5 करोड़ से भी ज्यादा भीड़ आई,उसमे मे भी डाक कावड़ जो भारी वाहन से हरिद्वार पहुंची,बावजूद उसके एसपी ट्रैफिक जीतेन्द्र मेहर ने लाखो की संख्या के इस ट्रैफिक को अपने बुद्धिविवेक से संचालन किया,सावन के इस पर्व को बिना किसी रूकावट व कोई बड़ी घटना के हरिद्वार पुलिस द्वारा पर्व को संपन्न कराया गया,

 

हरिद्वार पुलिस का जज्बा बढ़ाने के लिए व कावड़ियों के लिए प्रबंध हेतु व सुरक्षा हेतु प्रबंध देखने की लिए हरिद्वार एसएसपी,एसपी देहात,एसपी सिटी,एसपी ट्रैफिक व CO लगातार रात रात को सडक पर गस्त करते रहे,किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व महपर्व को कुशलता से संपन्न कराने हेतु हरिद्वार पुलिसकर्मियों ने भी 18 – 19 घंटे सडक पर उतर कर युद्धस्तर पर कार्य किया व एक उदाहरण पेश किया.

 

एसपी देहात शेखर शुयाल ने रूड़की मे सुरक्षा का प्रबंध एकदम दुरुस्त कर रखा था,आम नागरिक को किसी प्रकार समस्या ना हो खुद एसपी देहात अपने CO व सभी इंस्पेक्टर व पुलिकर्मियों के साथ रूड़की मे रातदिन सडको मे मोर्चा संभाले हुए थे,एसपी देहात ने इस महापर्व मे उत्तम प्रकार की कार्यशैली का परिचय दिया, हरिद्वार पुलिस ने अपनी कार्य कुशलता की एक मिशाल पेश करी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *