सीएम योगी ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, बोले – “श्रद्धा की राह में बाधा बने तो बख्शा नहीं जाएगा”

📍 मेरठ/लखनऊ, 20 जुलाई – सावन के पवित्र महीने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी यूपी के कांवड़ मार्गों पर शिवभक्तों का भव्य स्वागत किया। उन्होंने गाजियाबाद, मेरठ समेत कई जिलों में सड़क और हेलिकॉप्टर दोनों माध्यमों से शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की। इस दौरान उन्होंने श्रद्धा का सम्मान करते हुए संयम और स्वच्छता का संदेश भी दिया।

🚁 हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा, सड़कों पर स्वागत

मुख्यमंत्री ने खुद सड़कों पर उतरकर कांवड़ियों का अभिनंदन किया और हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर उनकी आस्था को नमन किया। बाबा औघड़नाथ मंदिर, पुरा महादेव और दुग्धेश्वरनाथ जैसे शिवालयों का विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह यात्रा सामाजिक समरसता का प्रतीक बन चुकी है।

🛑 उपद्रवियों को सख्त चेतावनी – सीसीटीवी से निगरानी, पहचान के बाद पोस्टर जारी होंगे

मेरठ में आयोजित प्रेस वार्ता में सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा – “कांवड़ यात्रा की आड़ में अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सीसीटीवी निगरानी के जरिए ऐसे तत्वों की पहचान की जा रही है, और यात्रा के बाद उनके पोस्टर जारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

📲 सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर

सीएम ने कहा कि कुछ तत्व सोशल मीडिया के जरिए इस यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हर कांवड़ संघ और शिवभक्त से अपील की कि ऐसे लोगों की पहचान कर प्रशासन को जानकारी दें। उन्होंने जोर देते हुए कहा – “कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं, सरकार पूरी ताक़त से ऐसे उपद्रवियों से निपटेगी।”

🚨 सुरक्षा और सेवा का भरोसा

सरकार ने इस बार कांवड़ यात्रा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पूरे मार्ग पर सुरक्षा बलों की तैनाती है, जगह-जगह स्वागत शिविर, पेयजल, चिकित्सा और विश्राम की व्यवस्था की गई है। सीएम ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे यात्रा में स्वच्छता और अनुशासन का पालन करें।

⚔️ 2017 से पहले की सरकारों पर हमला

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले कांवड़ यात्रा को अवरुद्ध किया जाता था, लेकिन अब श्रद्धा को सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा – “जब सरकार श्रद्धा के साथ खड़ी है, तब शिवभक्तों का भी दायित्व है कि यात्रा की गरिमा बनाए रखें।”

🔚 “भगवान शिव लोकमंगल के देवता हैं” – सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि यह यात्रा लोक कल्याण का प्रतीक है और इसमें किसी भी प्रकार की हिंसा या अराजकता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा – “भगवान शिव की कृपा सब पर समान रूप से बरसती है, इसलिए यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि इस यात्रा को शांतिपूर्ण और गरिमामय बनाए रखें।”

📌 #KanwarYatra2025 #CMYogi #GhaziabadNews #ShivBhakt #Sawan2025 #UPNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *