MiG-15 से बर्फ पर वार: रूस का जेट पावर वाला सफाई मिशन!

  • पुराने फाइटर जेट से बर्फ हटाने का नया तरीका: रूस ने अपनाई अनोखी तकनीक, MiG-15 इंजनों से हो रही सड़कों और एयरपोर्ट्स की सफाई

रूस ने बर्फ हटाने के लिए एक अनोखी और बेहद इनोवेटिव तकनीक अपनाई है, जिसमें पुराने MiG-15 फाइटर जेट के इंजनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सोवियत काल के इन रिटायर्ड जेट इंजनों को अब ट्रकों पर लगाया जा रहा है और उन इलाकों में भेजा जा रहा है जहां भारी बर्फबारी होती है।

कैसे काम करता है यह सिस्टम?

इन इंजनों को मॉडिफाई कर हाई-वेलोसिटी एयर थ्रस्ट के जरिए बर्फ को सड़कों और एयरपोर्ट रनवे से हटाया जाता है। ऑपरेशनल सेफ्टी और एयरफ्लो को नियंत्रित करने के लिए इंजनों में खास बदलाव किए गए हैं। एक बार एक्टिवेट होने पर ये इंजन इतनी तेज़ हवा छोड़ते हैं कि भारी से भारी बर्फ भी कुछ ही पलों में उड़ जाती है।

एयरपोर्ट्स के लिए साबित हो रहा वरदान

यह तकनीक खासतौर पर एयरपोर्ट्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है, जहां बर्फ हटाने में देरी का मतलब फ्लाइट्स में देरी और यात्रियों की परेशानी हो सकती है। जेट इंजन से चलने वाले ये स्नो ब्लोअर्स मैनुअल मेहनत को कम कर रहे हैं और बर्फ हटाने की प्रक्रिया को कहीं ज्यादा तेज और असरदार बना रहे हैं।

कम लागत, ज़्यादा फायदा

MiG-15 जैसे पुराने सैन्य इंजनों का दोबारा इस्तेमाल न केवल एक किफायती उपाय है, बल्कि यह इस बात का भी उदाहरण है कि अत्यधिक सर्द और चुनौतीपूर्ण मौसम में इनोवेशन कैसे काम आता है।

रूस ने जिस तरह से कोल्ड वॉर के ज़माने की तकनीक को आज की ज़रूरतों के हिसाब से ढाला है, वह दिखाता है कि किस तरह क्रिएटिविटी और ज़रूरत मिलकर नई राहें खोल सकती हैं।

#Russia #SnowRemoval #MiG15 #Innovation #Technology #WinterSolutions #JetPoweredSnowBlower

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *