Big breaking: धामी मंत्रीमंडल की बैठक में आए कुल 17 प्रस्ताव, यहां पढ़े मुख्य बिंदु – Satya Voice

Big breaking: धामी मंत्रीमंडल की बैठक में आए कुल 17 प्रस्ताव, यहां पढ़े मुख्य बिंदु

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसमें कुल 17 प्रस्ताव आए हैं।

 

शिक्षा विभाग

सीएम की घोषणा , राज्य का इतिहास पाठ्य पुस्तक में शामिल होगा,

क्लास 6 से क्लास 8 तक सहायक पुस्तिका के रूप में शामिल होगी ,कक्षा 10 के बाद तीन वर्षीय पॉलिटेक्टिंग की डिग्री 12 वीं के समकक्ष होगी,

 

गन्ना विभाग

गन्ना मूल्य घोषित,

अगेती 375 प्रति कुंतल
सामान्य के लिए 365 रु प्रति कुंतल

अधिक्षक कारागार की सेवा नियमावली में संशोधन हुआ

कार्मिक विभाग

कर्मचारियों को पूरे सेवाकाल में 50 प्रतिशत की छूट दी गई,
1 बार मिलेगा शिथिलीकरण का लाभ,

अधिकारियों के साथ कर्मचारी भी ले पाएंगे लाभ,

महिला सशक्तिकरण विभाग

एकल महिला या निराश्रित महिलाओं को 2 लाख रु तक ऋण मिल पाएगा

डेढ़ लाख तक की सब्सिडी मिलेगी,

मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना नाम दिया ,

मिनिस्टीरियल सेवा में 13 पद कनिष्ठ सहायक के सृजित किए गए,

स्टांप एवं निबंधन विभाग में 213 से 240 पद किए गए सृजित,

अपर पुलिस अधीक्षक के वेतनमान सेवा नियमावली को मंजूरी,

2.3 करोड़ की राशि ग्राम्य विकास को दी गई,

विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित,

ट्राउड मछली योजना के लिए दो सो करोड़ की राशि मंजूर हुई,

आबकारी नीति की मिली मंजूरी,

प्रदेश की नई आबकारीनीति मंजूरी,

पूर्व में जहां प्रतिबंध था वहां प्रतिबंध रहेगा,

अब नई नीति में उप दुकानें खोलने का नहीं होगा प्रावधान,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *