यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक खेत से 18वीं सदी के हथियारों का जखीरा मिला है. इसे देखने के बाद ग्रामीण हैरान रह गए. दरअसल, किसान जुताई के लिए खेत में हल चला रहा था, तभी जमीन के अंदर हल के किसी लोहे से टकराने की आवाज सुनाई दी. जब खुदाई की गई तो वहां से प्राचीन तलवार, खंजर, बरछी और बंदूकें मिलीं.
ये सब सालों से जमीन के नीचे दफन थीं. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग के लोग वहां पहुंच गए. साथ ही पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी गई. तिलहर विधायक सलोना कुशवाह भी मौके पर पहुंच गईं. वहीं, जब इस बात की जानकारी क्षेत्रीय लोगों को हुई तो वे बड़ी संख्या में खेत के पास पहुंच गए. देखने वालों का तांता लग गया. जानकार इन हथियारों को 200 वर्ष पुराना बता रहे हैं.
दरअसल निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में खेत जोतते समय जमीन के अंदर से पुराने जमाने के हथियार निकले हैं. गांव के ओमवीर सिंह का कहना है कि यहां पर बहुत पहले बाग था. इस जमीन को बाबूराम ने खरीद लिया था. पहले गांव के लोग यहां से मिट्टी ले जाया करते थे. अब बाबूराम ने यहां मकान बनाने के लिए नींव खुदवाई. आज बाबूराम ने पहली बार इस खेत में हल चलाया, तभी हल से तलवारें टकरा गईं.
100 से 200 वर्ष पुराने हथियार
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हथियारों को देख कर लग रहा है कि यह 100-200 वर्ष से अधिक पुराने हैं, इनमें गजाही बंदूक की नाले भी हैं। प्रभारी निरीक्षक ने तिलहर एसडीएम को सूचना दी। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार व हल्का लेखपाल गांव पहुंच गए। वहीं पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी गई है।
#UP #Shahjahanpur #Weapons #OldWeapons