VIDEO: जान देने को अटल सेतु से कूदी महिला, कैब ड्राइवर ने पकड़ा, फिर कुछ ही सेकंड में पहुंची पुलिस – Satya Voice

VIDEO: जान देने को अटल सेतु से कूदी महिला, कैब ड्राइवर ने पकड़ा, फिर कुछ ही सेकंड में पहुंची पुलिस

मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ने वाले अटल सेतु सी लिंक पर एक महिला आत्महत्या की कोशिश कर रही थी. नवा शेवा ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे बचाई महिला की जान. ये घटना शुक्रवार शाम की है. वीडियो आया सामने….

मुंबई में अटल सेतु (Atal Setu) का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक महिला कैब से पहुंची और पुल के बीच कार रुकवाकर रेलिंग पर चढ़ गई. इसके बाद आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी. महिला के छलांग लगाते ही कैब ड्राइवर ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी जान बचाई.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 56 साल की महिला रीमा मुकेश पटेल मुलुंड मुंबई की रहने वाली हैं. रीमा ने कैब बुक की थी और अटल सेतु पुल के बीच में पहुंचने पर ड्राइवर से कार रोकने को कहा. कार से उतरने के बाद रीमा पुल की रेलिंग पर चढ़ गईं. चूंकि अटल सेतु पर जगह-जगह सीसीटीवी लगे हैं. इसलिए कंट्रोल रूम की नजर महिला पर पड़ गई.

#mumbai #viralvideo #atalsetu #news #hindi #hindinews #latestnews #latestupdates #abpnews #india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *