उद्योगपति रतन टाटा का निधन: न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर Ratan Tata Dies

उद्योगपति रतन टाटा का निधन: न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर

नहीं रहे दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का निधन (Ratan Tata Passed Away) हो गया है. टाटा समूह (Tata Group) ने अपने बयान में कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्‍होंने न सिर्फ टाटा समूह को बल्कि देश को भी आगे बढ़ाया है.

 

बढ़ती उम्र के कारण उन्‍हें कई तरह की परेशानियां थीं. काफी समय से उन्‍हें देश के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न देने की मांग की जा रही थी. रतन टाटा के लिए देशभर के लोगों में असीम सम्‍मान था. टाटा समूह ने रतन टाटा के निधन की पुष्टि की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रतन टाटा के निधन पर पोस्‍ट कर दुख जताया है. साथ ही उन्‍होंने रतन टाटा को दूरदर्शी बिजनेस लीडर, एक दयालु व्‍यक्ति और असाधारण इंसान बताया.

 

RatanTata | Ratan Tata Dies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!