केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को गाजियाबाद के दुहाई इलाके में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने सड़कों और हाईवे के निर्माण और गुणवत्ता की बात की।
उन्होंने इस दौरान अच्छा रिकॉर्ड बनाने वाले और अच्छा काम करने वाले लोगों के काम को जमकर सराहा और कहा कि जो लोग अच्छा काम करेंगे उन्हें हम अवॉर्ड देंगे। हालांकि इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार करने वालों को चेताया भी।
नितिन गडकरी ने मंगलवार को सड़कों का खराब रखरखाव करने वाली एजेंसियों एवं ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले ‘आपरेटर’ को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
📍𝑵𝒆𝒘 𝑫𝒆𝒍𝒉𝒊 | Inauguration of Tree Plantation Drive ‘Ek Ped Maa Ke Naam during Swachhata Hi Seva 2024 – Swabhav Swachhata – Sanskar Swachhata’ Campaign.#EkPedMaaKeNaam #SwachhataHiSeva2024 https://t.co/5aEsmRDrOU
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 17, 2024
खराब ठेकेदारों को काली सूची में डाला जाए
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एसोसिएशन के पदाधिकारी यहां (कार्यक्रम में दर्शकों के बीच) बैठे हैं, सड़कों का अच्छी तरह से रखरखाव किया जाना चाहिए। मैंने आज सड़क देखी, इसका रखरखाव बहुत खराब है। हम आपको नहीं छोड़ेंगे। मैंने लंबे समय के बाद ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग किया है।
यह सारी बातें उन्होंने अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने कहा मेरठ गाजियाबाद रोड पर दुहाई में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास एक पेड़ मां के नाम अभियान के शुभारंभ के दौरान सभी बातें कहीं।
गडकरी ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने और बैंक गारंटी को जप्त करने जैसी बातें अपने संबोधन में कहीं. ठेकेदारों से नाराजगी जताते हुए गडकरी ने कहा कि ठेकेदार का ऐसा हाल करेंगे की ठेकेदार कहीं भी कॉन्ट्रैक्ट नहीं ले पाएंगे।